Charkhi Dadri News : बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

0
76
Women are being made aware under the Beti Bachao Beti Padhao campaign
महिलाओं को जागरूक करता महिला व बाल विकास विभाग।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला व बाल विकास विभाग द्वारा इन दिनों विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सभी को बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय में गंभीरता से सहभागिता करने तथा लिंगानुपात की स्थिति को सुधारने में रूढीवादिता को छोड़ कर खुले दिल से आगे आने का आहवान किया जा रहा है। विशेष तौर पर महिलाओं को अपील की जा रही है कि वो अपने विचारों में अधिक समझदारी लाते हुए इस गंभीर विषय पर खुल कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दे। महिला व बाल विकास विभाग जिला अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के दोनों विधानसभाओ में यह कार्य जारी है।

महिलाएं बाल विकास अधिकारी बाढड़ा सुनीता सांगवान के निर्देशानुसार इस संदेश के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए आज गांव रामबास में रथ यात्रा पहुंची। सर्कल सुपरवाजईर नीलम की अगुवाई में सभी द्वारा ग्रामीणों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं का संदेश दिया गया। इस दौरान विशेष तौर पर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए आओ बेटियों के साथ सेल्फी ले प्वाईंट को लेकर महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया, यहा अपने परिवार की बेटियों के साथ सेल्फी लेने के लिए ग्रामीण मातृशक्ति ने खासी रूची दिखाई। बीडीसी सूरज कौर, अध्यापक मनदीप, डाकखाना अध्यक्ष अशोक व मौजिज व्यक्तियों द्वारा विभाग के इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की गई।

विभाग सुपरवाईजर सहित वर्कर व हैल्पर सुनिता रानी, सुशीला, अनिल, सुदेश देवी, मूर्ति, उषा आदि ने कहा कि बेटियों में वर्तमान समय में अदभुत प्रतिभा दिखाई दे रही है। कुछ दिन पहले जिस प्रकार हरियाणा शिक्षा बोर्ड के घोषित नतीजों ने पूरे प्रदेश में बेटियों ने अव्वल स्थानों पर कब्जा जमाया वो काबिले तारीफ है। हर कोई अपनी बेटी को उचित अवसर प्रदान करे। इस दौरान फूलपति, सुनील, सकीना आदि थे।

Charkhi Dadri News : पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण सबकी सांझी नैतिक जिम्मेदारी