Charkhi Dadri News : सक्रिय रहे कार्यकर्ता दोबारा होंगे इनेलो में शामिल

0
85
The workers who were active will join INLD again
गांव द्वारका में पुरोन कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापसी करवाते विधायक आदित्य देवीलाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पिछले दिनों हल्का बाढङा के गांव द्वारका में इनेलो जिलाध्यक्ष सुबेसिंह अटेला और हलकाध्यक्ष ऊधमसिंह आर्य के प्रयासों से डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल की गरिमामयी मौजूदगी में पूर्व सरपंच सुरजभान गूलिया सहित दर्जनों मौजिज ग्रामीणों ने इनेलो में घर वापसी करके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.अभय सिंह चौटाला की जनहितैषी नीतियों में अपनी आस्था जताई।

सभी मौजिज ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में आमजन की कोई सुनवाई नहीं है

इनेलो बाढङा हलकाध्यक्ष उधमसिहं आर्य व कार्यालय सचिव रामौतार बाढड़ा ने बताया कि इनेलो में संगठनात्मक बदलाव होने के बाद ताऊ देवीलाल के जमाने का लोकदल और लोकदली जागने लगा है। सभी मौजिज ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में आमजन की कोई सुनवाई नहीं है। सरपंच प्रतिनिधि मीरसिहं जाखङ ने विधायक आदित्य देवीलाल के समक्ष किसानों के बहुत लंबे समय से अटके पड़े ट्यूबवेल कनेक्शनों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के उदासीन रवैए के लाखों रुपए का खर्च उठाने के बावजूद किसान काफी लंबे समय ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है।

डबवाली विधायक श्री आदित्य देवीलाल के साथ इनेलो चरखी दादरी जिलाध्यक्ष सुबेसिंह अटेला, इनेलो बाढङा हलकाध्यक्ष उधमसिहं आर्य, कार्यालय सचिव रामौतार बाढङा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र जाखङ, डाक्टर मंजीत ढूल, मनोज द्वारका की मौजूदगी में क्षेत्र के पूर्व सरपंच सुरजभान, पूर्व पंच ईश्वर सिंह मान, पूर्व पंच मीरसिंह, सुबेसिहं, मास्टर जलबीर, कृष्ण सुलख, जसवीर ग्रेवाल, संजय मलिक, नफेसिहं, भीम साहब, महेन्द्र सिंह, मीरसिहं गुलिया, मनोज सुलख, सतीश कुमार, नवीन सुलख, कर्ण सिंह, कुलदीप, भीम सिंह, सरजीत श्योराण, बलबीर साहब, हरीश मान, सोमवीर पंवार, हनुमान सुलख, अजमेर, नरेश कुमार, रवि कुमार, सोमवीर, राजेश सुलख, प्रदीप गुलिया ने इंडियन नेशनल लोकदल में वापसी की तथा तन मन धन से पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का संकल्प लिया।

Charkhi Dadri News : चांदवास में डेंगू दिवस मनाकर बच्चों को जागरुक किया,सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव