Charkhi Dadri News : स्वच्छता प्रहरियों को मिले ई रिक्षा, विधायक का आभार जताया,स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत आठ गांवों को ई रिक्षा सौंपी

0
59
Sanitation guards got e-rickshaws, expressed gratitude to the MLA, e-rickshaws were handed over to eight villages under the Swachh Bharat Swachh Badhra Mission
पंचायत प्रतिनिधियों व सफाई कर्मियों को ई रिक्षा सौंपते विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधायक उमेद पातुवास ने आज स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत उपमंडल के आठ गांवों के सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को आधुनिक ई रिक्षा सौंपकर सभी ग्रामीणों को पोलीथीन मुक्त व स्वच्छ वातावरण बनाने का आह्वान किया।विधायक उमेद पातुवास ने आज स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के पातुवास, महराणा, ढाणी फौगाट, जावा, पालड़ी, काकड़ौली हुक्मी, गोविंदपुरा व मेहड़ा में सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को आधुनिक ई रिक्षा सौंपते हुए कहा कि मान जीवन में स्वच्छ रहना जरुरी है जो हमें रोगमुक्त वातावरण का तोहफा देता है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गांवों के सरपंचों को ई-रिक्शा देने की योजना को लागू कर रही है जिसका जिले में उन्होंने शुभारंभ कर सफाई कर्मियों व ग्रामीणों से सहयोग करते हुए अपने मकान के आसपास व गलियों में किसी तरह का कूड़ा करकट का ऐर नहीं लगाने देना है। यह पहल ग्रामीण सफाई व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

ई-रिक्शा के माध्यम से अब गांवों में कचरा संग्रहण और निष्पादन अधिक व्यवस्थित व प्रभावी ढंग से हो सकेगा। सरकार का एक ही लक्ष्य है कि स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त गांव बने। यह केवल  जनभागीदारी से ही ऐतिहासिक बदलाव संभव है। सेवा ही संकल्प  और स्वच्छता ही संकल्प है जिसे हम सबको कामयाब बनाना है। उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, हवासिंह सनवाल, सुनील पिलानिया, सरपंच राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा, नरेश श्योराण, सरपंच रमेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।