Charkhi Dadri News : पुलिस ने स्कूली बच्चों को बताए सडक़ सुरक्षा व यातायात के नियम

0
79
Police told school children about road safety and traffic rules
स्कूली बच्चों को सडक़ सुरक्षा व यातायात के नियम बताते पुलिस अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना यातायात ने सीबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोड़ी में बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सडक़ सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों व नशा के प्रति बच्चो को जागरुक किया गया।पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी अर्श वर्मा के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरक्षक रमेश कुमार प्रबंधक थाना यातायात ने सी.बी.एस सीनियर सेकेंडरी स्कुल मोड़ी में बच्चों को यातायात के नियमों व नशे से दुर रहने बारे जागरुक किया । उन्होंने कहा कि हम सभी को सडक़ सुरक्षा और यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए ।

सडक़ पार करते समय दोनों दिशाओं में देखना न भूलें। सडक़ पर कभी भी न खेलें

बच्चों को महत्वपुर्ण बातें बताई गई जैसे कि: हमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें। हमेशा बड़ों की मदद से सडक़ पार करें। सडक़ पार करते समय दोनों दिशाओं में देखना न भूलें। सडक़ पर कभी भी न खेलें। जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें। गाड़ी में चढ़ते या उतरते समय गाड़ी पूरी तरह से रुकने का इंतजार करें। चलती गाड़ी में खिडक़ी या दरवाजा खोलने का प्रयास न करें। बस में चढ़ते या उतरते समय धक्का- मुक्की न करें। 18 वर्ष से पहले वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि मिलकर, एकजुट होकर, प्रण करके यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपना पूर्ण सहयोग करेंगे तो हम सब मिलकर जल्द ही सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में कामयाब हो सकेंगे ।

उन्होने बच्चों से संवाद किया तथा नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। उन्होने बच्चों के साथ बातचीत की और कहा कि पढ लिखकर बडे अधिकारी बने, अपने गाँव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें तथा बच्चो को शिक्षा के महत्व के बारे में समझया और अपने माता पिता का सम्मान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से न केवल बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होनें बच्चों के साथ बातचीत की और कहा बुरे नशे को छोडक़र आप अच्छे नशे को अपनाये जैसे- पढ़ाई का नशा व समाजसेवी का नशा इस प्रकार के नशे से आप बहुत आगे जाएगें।

Charkhi Dadri News : बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक