(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की श्री शयाम आयल मिल मे शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की मशीन, तेल व अन्य प्रोडक्ट जलकर राख हो गए। घटना की सुचना पर तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से तीन घंटे में आग पर काबू पाया। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि अभी तक पच्चीस से तीस लाख का नुकसान होने की संभावना है और उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच करवा कर नुकसान की भरपाई की मांग की है। कस्बे में संचालित श्री शयाम आयल मिल में रात्रि लगभग साढे दस बजे अचानक ही मिल की बिजली आपूर्ति करने वाले हिस्से से तेज चिंगारियां उठने लगी और देखते ही देखते सारे परिसर में रखी कच्ची व पककी सामग्री उसकी चपेट में आ गई।
मिल मे तेल के भंडारण व कीमती मशीनों के फटने से और जयादा नुकसान का भय के बावजूद तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया
आग को रोकने के लिए कर्मचारियों ने प्रयास भी किया लेकिन आग के मशीन के उपकरण व सरसों के तेल के भंडारण केंद्र के पास पहुंचने पर अनहोनी की आशंका के चलते वह भी बिल्डिंग से बाहर निकल गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम कर्मचारियों ने पहले सारी मिल का मुआयना कर शार्ट सर्किट के वायर काटे और उसके बाद आग को बुझाने में जुट गए। मिल मे तेल के भंडारण व कीमती मशीनों के फटने से और जयादा नुकसान का भय के बावजूद तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मी सतीश कुमार, मिल संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि जिस समय आग लगी उसपर समय पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है कयोंकि बिजली के उपकरणों, खाद्यान्न उत्पादन की कच्ची व पककी सामग्री व गर्म तेल से बडी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन सभी ने सजगता बरतते हुए आग पर काबू पा लिया गया है। पीडि़त व्यापारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक पच्चीस से तीस लाख का नुकसान होने की संभावना है और उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच करवा कर नुकसान की भरपाई की मांग की है।
Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया आंखों का कैंप