Charkhi Dadri News : जनभागीदारी के साथ 21 जून को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
81
International Yoga Day will be organized on 21st June with public participation
योग दिवस तैयारियां को लेकर बैठक लेते नगराधीश जितेन्द्र कुमार।
  • आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, 20 जून को होगी पायलट रिहर्सल, जागरूकता के लिए करवाई जाएगी योग मैराथन

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में नगराधीश जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजन से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन को एक उत्सव का स्वरूप देकर इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगराधीश ने जिला में योग दिवस की व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र, एनसीसी/एनएसएस इकाइयां, स्वयंसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडल, ब्लॉकों व पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि निदेशालय आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंर्तगत 26 मई से लेकर 18 जून तक विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल सहित जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय व खंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।