Charkhi Dadri News : जरूरतमंद बच्चों को पाठय पुस्तक व सामग्री वितरण की

0
158
Distribution of textbooks and materials to needy children
जरूरतमंद बच्चों को पाठय पुस्तक वितरीत हरियाणा सर्व कल्याण मंच के सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूरे प्रदेश में सामाजिक कार्यों में सहभागी संस्था हरियाणा सर्व कल्याण मंच द्वारा इन दिनों विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में दादरी जिले में भी संस्था लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद करने का प्रयास कर रही है। जिला प्रधान धर्मेंद्र सैनी की अगुवाई में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर यह कदम उठाए जा रहे है।

इसी कडी में आज स्थानीय वार्ड 14 स्थित रविदास नगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सेनी ने शिरकत की। जिला प्रधान धर्मेंद्र सैनी की अगुवाई में विद्यालय में पढने वालो बच्चों के बीच में पाठय पुस्तकों व सहयोगी सामग्री की वितरण किया गया।
चेयरमैन ने कहा कि आज जो विद्यालयों में बचचे पढ रहे है वो हमारे देश की आने वाली पीढिया है जिन्हे भविष्य में राष्ट्र की बागडोर संभालनी है।

इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि इन सभी नौनिहालों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलवाने में अपना भरपूर सहयोग दे, खास कर अपनी आर्थिक कमजोर स्थिति के चलते कोई प्रतिभावान बच्चा पीछे न छूट जाए, इसके लिए सभी मिलकर काम करे, यह राष्ट्र व देश भक्ति है।इस दौरान सत्यवीर चौहान (नगर पार्षद), ओमप्रकाश धानिया प्रधान (रविदास सभा), प्रवीन स्वामी, अत्तर सिंह धानिया, प्रताप सिंह, उदयभान सांगवान, अत्तर सिंह सरोहा, दीपक चौहान, मुख्य अध्यापिका अनीता देवी, अध्यापक युद्धवीर सिंह, अध्यापिका भारती देवी उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : हरियाणा स्टेट कराटे चौंपियनशिप में दादरी जिले का रहा दबदबा, 17 खिलाडिय़ों ने जीते पदक