Chandigarh News: जीरकपुर पुलिस और एक्साइज विभाग ने चंडीगढ़ की शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
169
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर पुलिस और एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से चंडीगढ़ मार्का की अवैध शराब की 144 बोतलें बरामद कीं। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (पीबी-36-के-8944) चंडीगढ़ की ओर से आ रही है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, सीनियर सिपाही पवन कुमार व हेड कांस्टेबल संतोष सिंह के साथ चंडीगढ़-जीरकपुर पुल के नीचे नाकाबंदी की गई।
थोड़ी देर में बताई गई कार वहां पहुंची, जिसे रोकने पर चालक ने अपनी पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी गांव गोपालपुर, तहसील राजपुरा, जिला पटियालाके रूप में दी। गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की से 72 बोतलें देसी शराब, मोटा मतरा ब्रांड की 60 बोतलें देसी शराब और 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। सभी बोतल बरामद हुई है।