Chandigarh News : जल संचय की मुहिम: दूसरे दिन भी जारी रही जागरूकता और सफाई अभियान*

0
120
Water conservation campaign Awareness and cleanliness campaign continued on the second day as well

(Chandigarh News) चंडीगढ़, आज समाज। चंडीगढ़ नगर निगम के ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान के दूसरे दिन भी शहर भर में वर्षा जल संचयन संरचनाओं की सफाई के प्रयास जारी रहे। धनास और मलोया के सामुदायिक केंद्रों पर सफाई अभियान चलाए गए। टीमों ने एसटीपी दिग्ग और रायपुर खुर्द तथा रायपुर कलां में वर्षा जल संचयन संरचनाओं का भी दौरा किया।

महापौर हरप्रीत कौर बबला ने बढ़ती सार्वजनिक भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि असली बदलाव तब आता है जब नागरिक और निगम हाथ मिलाकर काम करते हैं। पानी एक अनमोल संसाधन है और इसे बचाना हर किसी का कर्तव्य है।अभियान 7 मई तक जारी रहेगा, जिसमें रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। निवासियों से इसमें शामिल होने, समर्थन करने और संदेश फैलाने का आग्रह किया गया है। साथ मिलकर हम चंडीगढ़ को जल संरक्षण के लिए एक मॉडल शहर बना सकते हैं।

Panchkula News : दंगा विरोधी उपकरणों, 12 सीसीटीवी व 5 बॉडी कैमरा के साथ पुलिस की हर गतिविधि पर निगरानी