Chandigarh News : नशा तस्करों को चेतावनी: नशे का काला कारोबार छोड़ो या पंजाब छोड़ो: रंधावा

0
85
Warning to drug smugglers Leave the illegal drug business or leave Punjab Randhawa
उन्मूलन यात्रा के तहत गांव और वार्ड स्तर पर बचाव समितियों के साथ जागरूकता बैठक का दृश्य

(Chandigarh News) डेराबस्सी। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 24 फरवरी को नशे के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक लड़ाई के अगले पड़ाव के रूप में सरकार ने अब नशा उन्मूलन यात्रा के तहत गांव और वार्ड स्तर पर बचाव समितियों के साथ जागरूकता बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके तहत आज विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव तिरवेदी कैंप से अभियान की शुरूआत की, जहां पर डेरा बस्सी पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए कई पुराने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था तथा उनके परिवारों को इलाका छोड़ने पर मजबूर किया था। जिसके लिए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने पंजाब पुलिस के जवानों की सराहना की। इसके बाद विधायक ने भांखरपुर व परागपुर गांव की पंचायतों से मुलाकात की, जिन्होंने अभियान का स्वागत किया तथा इसमें और अधिक योगदान देने का संकल्प लिया।

राज्य सरकार नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है

इस अवसर पर विधायक रंधावा ने नशा कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे यह बुरा कारोबार छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। विधायक रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। राज्य सरकार नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नवांशहर से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा आम आदमी पार्टी सरकार के ‘महा जन संपर्क अभियान’ का हिस्सा है जिसका उद्देश्य पंजाब के कोने-कोने में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और युवाओं को इस जाल से बाहर निकालना है।

‘ड्रग्स पर युद्ध’ नामक इस अभियान के तहत सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है

नशे के प्रति जागरूक करते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि अगर घर में कोई नशा करता है तो सबसे ज्यादा तकलीफ महिला को होती है, चाहे वह मां हो, बहन हो या पत्नी हो, क्योंकि घर का चूल्हा महिला ही चलाती है और वह जानती है कि नशा घर को बर्बाद कर देगा। सरकार की योजना के अनुसार, राज्य के 351 गांवों में प्रतिदिन नशे के खिलाफ ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से प्रतिदिन तीन गांवों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य ‘नशा मुक्ति यात्रा’ को 15,000 से अधिक गांवों और वार्डों तक ले जाना है। विधायक रंधावा ने कहा कि ‘ड्रग्स पर युद्ध’ नामक इस अभियान के तहत सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 86 ड्रग तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। इसके साथ ही मुठभेड़ों में 75 नशा तस्कर घायल हुए हैं और पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इस अवसर पर एसडीएम डेराबस्सी, डीएसपी डेराबस्सी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Chandigarh News : तेज रफ्तार कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर के पिलर से टकराई