Chandigarh News : शहर में अलग अलग जगहों पर दो हुई बड़ी चोरियां

0
394
Two big thefts took place at different places in the city
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों का दृश्य
  • 55 लाख के मोबाईल व दो लाख कैश पर हाथ साफ
  • 20 मिनट में इतनी बड़ी चोरी

(Chandigarh News) जीरकपुर। शहर में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है के लोगों की नींद उड़ गई है और पुलिस चैन की नींद सो रही है। शहर में अलग अलग जगहों पर दो बड़ी चोरियां हुई है। बेखौफ चोरों के होंसले इतने बुलंद है के वह दिन के उजाले में चोरी को अंजाम दे देते हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में हर बार नाकाम साबित हो जाती है। बीती सोमवार की रात वीआईपी रोड पर स्थित मोबाईल जोन नामक मोबाईल शॉप से चोरों ने करीब 55 लाख के मोबाईल व दो लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है के चोरों ने 20 मिनट में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए।

चोरी होने के बाद बिखरे हुए सम्मान का दृश्य।
दुकान दार दुकान को दिखाते हुए का दृश्य।

शक के आधार पर एक व्यक्ति को दुकानदारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था,जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है

दुकान मालिक हरदीप जिंदल ने बताया की वह रोजाना की तरफ रात करीब साढ़े 9 दस बजे दुकान अच्छी तरह बंद करके गए थे। सुबह करीब 8 बजे जब उनके पिता इस तरफ सैर करने के लिए तो उन्होंने देखा की दुकान का शटर ऊपर उठा हुआ है और ताला भी टुटा हुआ है। जिसके बाद उन्हेंने मुझे फोन किया किया जब मैंने दुकान पर जाकर देखा तो अलग अलग कंपनियों के 100 से ज्यादा मोबाईल गायब थे और गल्ले में पड़ा दो लाख कैश भी गायब था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और तीन चोर रात पौने चार बजे शटर को सरिए के साथ ऊपर उठाकर अंडर घुसे और 20 मिनट में चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत हमने पुलिस को दे दी थी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शक के आधार पर एक व्यक्ति को दुकानदारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

सोने चांदी के गहनों के डिब्बे बैड पर खाली पड़े हुए थे

वहीं दूसरे मामले में लोहगढ क्षेत्र में पड़ती सिग्मा सिटी एक्सटेंशन में एक घर से चोरों ने करीब चार तोले सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए हैं। घर के मालिक पुलकित पठानिया ने बताया की उसकी रात की शिफ्ट होती है और सोमवार सुबह उसकी मां सवा छह बजे घर से किसी काम के लिए गई थी और 7 बजे उसका भाई भी डियूटी चला गया था। जिसके बाद डियूटी ऑफ़ करने के बाद जब वह दो बजे घर पहुंचा तो घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था। सोने चांदी के गहनों के डिब्बे बैड पर खाली पड़े हुए थे।

जब हमने चैक किया तो अलमारी में पड़ी एक सोने की नाक में डालने वाला झुमका, सोने का टिका, एक जेंट्स अंगूठी, एक लेडीज अंगूठी, चार सेट कान के झुमके, सोने का नोज पिन, एक चांदी की पायल और एक चांदी अंगूठी गायब थी। पुलकित पठानिया ने बताया की जब उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो दो व्यक्ति सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर घर में घुसते हुए दिखाई दिए लेकिन वह कब बाहर गए या किस तरफ से गए यह कहीं भी दिखाई नही दे रहे हैं। उन्होंने बताया की चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।दोनों मामलों में पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है।

Chandigarh News : पंचकूला की तरफ से आने वाली ड्रेन को ठीक करने की पीर मुछल्ला निवासियों ने की मांग