Chandigarh News: बरसाती नालों का यह पानी आखिर में घग्गर नदी को भी प्रदूषित

0
89
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी हलके में बारिश के पानी की आड़ में कुछ फैक्ट्रीयां अपना अनट्रीटड केमिकल युक्त पानी यहां के बरसाती चो समेत नदी–नालों में छोड़ रहे हैं। बरसाती नालों का यह पानी आखिर में घग्गर नदी को भी प्रदूषित कर रहा है। इससे पंजाब सरकार की घग्गर नदी साफ–सफाई परियोजना को भी झटका पहुंच रहा है। लोगों ने प्रशासन व सरकार से स्थानीय जलस्रोतों को पद्रूषित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार तड़के बरसाती चो में गांव इस्सापुर के निकट में सरेआम केमिकल युक्त प्रदूषित पानी बहता देखा गया। इस पानी का रंग बदला हुआ है जिसमें झाग भी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, पानी में से असहनीय बदबू भी फैल रही है। आसपास लोगों ने बरसाती चो के किनारे लगी फैक्ट्रियों पर प्रदूषित पानी छोड़ने का आरोप लगाया है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें भयंकर बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। बारिश का फायदा उठाकर किसी फैक्ट्री ने अपना अनट्रीटड प्रदूषित पानी बड़ी तादाद में इस्सापुर बरसाती चो में छोड़ दिया जिसका रंग गहरा पीला व लाल था। इससे आने वाली बदबू दूर-दूर तक फैल रही थी। प्रदूषित पानी छोड़ने के आरोप इलाके मीट प्लांटों पर अक्सर लगते रहे हैं परंतु अब फिर ग्रामीणों ने बताया कि पहले प्रदूषित पानी रात के समय बहता था लेकिन शुक्रवार को किसी ने सरकार और प्रशासन की परवाह किए बिना दिनदहाड़े ही प्रदूषित पानी छोड़ दिया ।
हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि मामला उनके नोटिस में आया है। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ विपिन ने बताया कि इस मामले में इस्सापुर चो के वाटर सैंपल लेने को टीम भेजी गई है। इनके आधार पर इंडस्ट्रीयल वेस्ट छोड़ने वाले फैक्ट्री की पहचान की जाएगी। यह प्रक्रिया आज ही शुरु कर दी गई है