Chandigarh News: रविंद्र एंक्लेव में से गुजरने वाले बरसाती नाले की सफाई करवाई गई 

0
177
Chandigarh News
Chandigarh News:  रविंद्रा एंक्लेव में पिछले काफी दिनों से नाले में बरसाती मलबा व पेड़ फंसे हुए थे। जिसके कारण नाले का सारा रास्ता ब्लॉक हो गया था और पानी की निकासी में समस्या हो रही थी। जिसके लिए रविंद्र एंक्लेव के लोगों ने एक पत्र लिखकर विधायक रंधावा से नाले की सफाई संबंधी मांग की थी। विधायक रंधावा के आदेशों पर जीरकपुर निवासी आम आदमी पार्टी के नेता एवं पीआरटीसी के डायरेक्टर गुरप्रीत विर्क ने नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को इस संबंध में संपर्क किया जिसके बाद नगर कौंसिल के सेनट्री ब्रांच की तरफ से द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए जेसीबी लगवाकर नाले की सफाई करवाई गई। जिसके लिए सभी रविंद्रा एनक्लेव निवासियों ने विधायक रंधावा और गुरप्रीत विर्क का धन्यवाद भी किया।