Chandigarh News: भारतीय एकता मंच पंजीकृत गवर्निंग बॉडी की अगामी मीटिंग सम्पन्न हुई 

0
182
Chandigarh News
Chandigarh News,चंडीगढ़: भारतीय एकता मंच की वर्षगांठ मनाने बारे सैक्टर 126 में सम्पन्न हुई जिसमें कई फैसले लिए गए जैसे 09/01/2025 को   सर्वसम्मति से इस बारे रेजुलेशन पास कर दिया गया। यह मीटिंग कन्वेनर कम चेयरपर्सन नरेन्द्र जैतक की अध्यक्षता में हुई और इसमें सुनीता ठाकुर प्रधान, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ फाइनेंस सेक्रेटरी,भाग सिंह चौहान मुख्य  सलाहकार नीलम कुमारी ,सचिव,नीरज शर्मा मीडिया सलाहकार हाजिर रहे।सभी मते पास कर दिए गए।