Chandigarh News : महंत नरता राम गिरी महाराज की 36वीं बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई

0
187
The 36th death anniversary of Mahant Narata Ram Giri Maharaj was celebrated with devotion

(Chandigarh News) चंडीगढ़। मनीमाजरा, मनसा देवी रोड स्थित अन्नपूर्णा माता (संतोषी माता) मंदिर मे महंत नरता राम गिरी जी महाराज की 36वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई।इस अवसर पर सुबह पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। उसके उपरांत महंत रामेश्वर गिरी और महंत राजेंद्र गिरी की अध्यक्षता में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। यह भंडारा गिरी परिवार की ओर से दिवंगत संत की स्मृति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महंत रामेश्वर गिरी, महंत राजेंद्र गिरी, महंत पुनीत गिरी, महंत टिंकू गिरी सहित अनेक श्रद्धालु एवं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी महंत मनोज शर्मा जी ने दी, जो स्वयं एक प्रमुख धार्मिक नेता हैं और सदैव धर्म-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

Chandigarh News : दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों का नए सत्र में स्वागत करते हुए हवन का आयोजन