Chandigarh news: चंडीगढ़ आज समाज मनीमाजरा स्टार ऑफ ट्राइसिटी ग्रुप द्वारा सरदार हरि सिंह मैमोरियल एजुकेशनल स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी, नोटबुक्स कलर और पेंसिल आदि समान बच्चों को बाटा गया । स्कूल की चेयरपर्सन जगजीत कौर कहलों और फाउंडर राजिंदर सिंह कहलों में स्टार ऑफ ट्राइसिटी क्लब के मेंबर्स का स्कूल में स्वागत किया। स्टार ऑफ ट्राइसिटी की लेडीज ने बच्चों के साथ समय बिताया।
बच्चों ने कविताएं और प्रेयर ग्रुप की महिलाओं को गीत सुनाए । स्पेशल मेहमान में सन्ना और तिलक भी उपस्थित रहे। क्लब से कविता बंसल, सरोज, तजिंदर कौर, सिम्मी गिल और स्टार ऑफ ट्राइसिटी क्लब की मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर प्रीति अरोड़ा में शिरकत की ।
प्रीति अरोड़ा ने बताया कि उनका क्लब सिर्फ एंटरटेन नहीं अपितु सोशल कोस में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। उनका क्लब स्लम एरिया के लोगों के लिए लंगर सेवा बजुर्गों के लिए सॉक्स वगैरह, गरीब बच्चों के लिए बुक्स कपड़े आदि सेवा करता रहता है । सन्ना और प्रीति अरोड़ा ने बताया कि आगे भी वह और उनका स्टार ऑफ ट्राइसिटी ग्रुप ऐसे समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे