Chandigarh News:  साईं संध्या से गूंजेगा श्रद्धा और भक्ति का संगम

0
200
Chandigarh News
Chandigarh News: शहरवासियों के लिए भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण एक विशेष आयोजन का आगाज़ होने जा रहा है। श्री साईं सेवा संगठन द्वारा 14 जून (शनिवार) को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5, पंचकूला में श्री साईं संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं आयोजक  सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि  साईं संध्या का शुभारंभ सायं 6 बजे होगा और यह कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक चलेगा। संध्या की शुरुआत भगवान साईं बाबा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से की जाएगी। सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि श्री साईं संध्या का उद्देश्य केवल भजन कीर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मूल भाव समाज में सकारात्मकता, मानवता और सेवा भावना को जगाना है। साईं बाबा का जीवन ही करुणा, दया और समर्पण का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि लोग इस संध्या के माध्यम से उनके सन्देश को आत्मसात करें और अपने जीवन में अपनाएं। आज के समय में समाज को एकजुट करने वाली ऐसी भक्ति सभाओं की विशेष आवश्यकता है, जहां आत्मिक शांति और सामूहिक ऊर्जा का अनुभव हो सके।
उन्होंने आगे बताया कि इस भव्य भक्ति कार्यक्रम के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस आयोजन में भाग लेकर साईं बाबा की कृपा प्राप्त करने का आह्वान किया।