Chandigarh News: सुंडरां रोड के चौराहे की खस्ताहालत के कारण राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को आ रही समस्या दूर करने का काम आने वाले 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार से 11 करोड़ 29 लाख रुपए मंजूर हो चुका है और टेंडर अलाट किया जा रहा है। हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आगे कहा कि फिलहाल राहगीरों को पूरी राहत देने के लिए पानी की निकासी और गटके डाल मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। बारिश न पड़ी तो यह चौराहे का काम 2 महीने में पूरा कर दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए कुलजीत रंधावा ने बताया कि 11 करोड़ 29 लाख रुपए की प्रशासकीय प्रवानगी मिल चुकी है जिसके लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान का धन्यवाद सहित आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों के अंदर टेंडर खोल दिए जाएंगे और अगले 15 दिनों में यह टेंडर तकनीकी तौर पर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर अलाट भी कर दिए जाएंगा।
करीब एक किलोमीटर में बुरी तरह से डैमेज हिस्से का पुनर्निर्माण के लिए 200 एमएम जीएसबी, 250 एमएम डब्ल्यूएमएम, 100 एमएम डीबीएम और 30 एमएम बीसी से किया जाएगा। 30 एमएम की बिटुमिन कंक्रीट की सड़क बिछाई जाएगी। इसके अलावा सुंडरां जंक्शन और दफ्फरपुर मोर ठीकरी लिंक रोड का हिस्सा इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ तैयार किया जाएगा। सड़क के दोनों और करीब 4 किलोमीटर तक रोड साइड पर बर्म भी बनाए जाएंगे।
साथ ही सड़क फिनिशिंग लाइने व साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। रंधावा ने कहा कि पहली प्राथमिकता मुबारकपुर सुंडरां चौराहा, मुबारकपुर अंडरपास वाला चौराहा और दफ्तरपुर के पास चौराहे की मरम्मत की होगी। यह काम बारिश ने खलल ना डाला तो यह काम दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा जबकि बाकी 7.2 किलोमीटर लंबी बाकी सड़क का पुनर्निर्माण अगले 6 महीने में किया जाएगा।
रंधावा में रामगढ़ रोड पर पड़ती इंडस्ट्रीज और स्टोन क्रशर्स वालों से अनुरोध किया है कि बरसातों के दौरान अपने भारी ओवरलोड वाहन इस सड़क पर चलाने से परहेज करें। सड़क को मजबूती दिलाने में प्रशासन का सहयोग करें। माल वाहक वाहनों को क्षमता से कम अंडरलोड तक सीमित रखा जाए। खस्ताहाल सड़क के कारण परेशानी झेल रहे राहगीरों समेत स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह कुछ महीने का समय सड़कों को नए सिरे से तैयार करने के लिए प्रशासन को जरूर दें।