Chandigarh News : डेराबस्सी से लापता महिला का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं

0
247
No clue about missing woman from Derabassi even on third day
लापता महिला की तस्वीर ।

(Chandigarh News) डेराबस्सी। डेराबस्सी शहर के शक्तिनगर से चार बच्चों की मां 45 वर्षीय पूजा गुप्ता दो दिन से रहस्यमयी परिस्थतियों में लापता है। उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है जिसकी आखिरी लोकेशन जीटी रोट पर सोनीपत के पास आई थी जबकि वे घर से पंचकूला के लिए निकली थी। कोई सुराग न मिलने पर पति समेत बच्चे व रिश्तेदार बेहद परेशान हैं। पुलिस में गुमशुदगी बारे भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी मुताबिक यूपी के बरेली जिले के राम बाबू जो फिलहाल तीन बेटियां और एक बेटे के साथ बीते 15 साल से डेराबस्सी के शक्तिनगर की गली नंबर 12 में परिवार सहित रह रहा है। उसकी पत्नी पूजा गुप्ता घरों में मरीजों की केयर और बेबी केयर का काम करती है। रामबाबू ने बताया कि बुधवार दोपहर उन्होंने इकट्‌ठे खाना खाया। करीब साढ़े बारह बजे वे पंचकूला के सेक्टर 11 में किसी के घर एक महीने काम की पेमेंट लेने जा रही है। शाम को डयुटी से आने पर पूजा को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ ही आता रहा। जैसे तैसे पुलिस की मदद से उसकी फोन लोकेशन दिल्ली रोड पर साेनीपत जिले की अशोक युनिवर्सिटी के आसपास मिली। वहां जाकर भी चेक किया परंतु कुछ पता नहीं चला। पूरा परिवार उसकी तालाश में दरबदर भटक रहा है परंतु तीसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Chandigarh News : संजीव खन्ना ने पंजाब सरकार पर हरियाणा को पानी देकर राज्य के साथ विश्वासघात करने का लगाया आरोप