Chandigarh News : रात्रि सफाई अभियान की हुई शुरुआत,बलटाना रामलीला ग्राउंड और नीलकंठ सोसाइटी में चलाया गया रात्रि सफाई अभियान

0
78
Night cleaning campaign started, night cleaning campaign was carried out in Baltana Ramlila Ground and Neelkanth Society
रात्रि सफाई अभियान के अलग अलग दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। नगर काउंसिल जीरकपुर ने रात्रि सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत नगर काउंसिल ने अलग-अलग वार्डों में अभियान चलाकर सफाई की। इस अभियान की शुरुआत कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज के आदेशों पर हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रामगोपाल ने बताया कि दिन के समय सड़कों पर यातायात अधिक रहता है। इस कारण रात्रि के समय यह सफाई कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सड़कों और आसपास इस तरह की सफाई होने से लोगों को सुबह के समय स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिलेगा।
उन्होंने शहर वासियों अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके सफाई कर्मचारियों को दें। इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक व लिफाफों का प्रयोग न करके, बाजार में खरीदारी करने जाते समय कपड़े का थैला साथ रखना चाहिए।

इस अभियान के पहले दिन पटियाला रोड पर कोहिनूर ढाबे से लेकर पटियाला चौक तक सफाई अभियान चलाया गया

उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान लोगों के सहयोग से ही सफल हो सकता है, इसलिए नगर काउंसिल के सफाई कर्मचारियों का सहयोग कर खुले में सड़कों पर कूड़ा न फेंके। उन्होंने कहा कि नगर काउंसिल ने सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशेष सफाई टीमें तैनात की हैं जो प्रतिदिन रात्रि में सफाई का कार्य शुरू कर रही हैं ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। इस अभियान के पहले दिन पटियाला रोड पर कोहिनूर ढाबे से लेकर पटियाला चौक तक सफाई अभियान चलाया गया।

इसके साथ-साथ बलटाना स्थित रामलीला ग्राउंड नीलकंठ सोसाइटी में रात के समय सफाई अभियान चलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 से 30 की सफाई की जिम्मेवारी सेनेटरी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को दी गई है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से 15 तक और वार्ड नंबर 31 की सफाई की जिम्मेवारी सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल को दी गई है। इस सफाई अभियान के दौरान संबंधित जगहों पर एक ट्रैक्टर, एक ट्राली और दो रेहड़ीयां साथ रखनी होगी।

Chandigarh News : कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर उप-कार्यालय में वार्ड नंबर 13 ढकोली से चार नए सदस्यों को पार्टी में किया शामिल