Chandigarh News: सांसद मनीष तिवारी 1 साल पूरा होने पर अपना काम का हिसाब दें

0
124
Chandigarh News: चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने सांसद  मनीष तिवारी के 1 साल पूरा होने के मौके पर मनीष तिवारी से  कहा कि चंडीगढ़ की जनता उनसे 1 साल का हिसाब जानना चाहती है  क्योंकि मनीष तिवारी जी के सांसद बनने के बाद चंडीगढ़ का विकास लगभग रुक सा गया है नरेश अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के समय में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के साझे उम्मीदवार मनीष तिवारी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया था उस मेनिफेस्टो के हिसाब से कोई एक भी काम पूरा नहीं किया  सांसद महोदय 1 साल पूरा होने पर बधाई के कार्यक्रम में तो जा रहे हैं परंतु आज तक उन्होंने एक भी जनता दरबार नहीं लगाया जहां पर जाकर चंडीगढ़ की जनता उनसे अपने कामों के लिए कह सके और उनसे सवाल पूछ सके,
 चंडीगढ़ का युवा उनसे पूछना चाहता है कि युवाओं के लिए क्या किया
चंडीगढ़ की महिला शक्ति उनसे पूछना चाहती है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या किया और जो 8500 का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ
 चंडीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक उनसे पूछना चाहते हैं कि उनके लिए सांसद महोदय ने क्या काम किया
क्योंकि सांसद महोदय को याद करा दूं की संसद में सवाल पूछने से कुछ नहीं होता उन सवालों के धरातल पर क्या हल निकाले हैं इससे सांसद की काबिलियत का पता लगता है चंडीगढ़ की जनता उम्मीद करती है कि वह  बाकी बचे कार्यकाल में चंडीगढ़ की जनता के लिए कुछ करेंगे