Chandigarh News: ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मोहित सूद

0
306
Chandigarh News

Chandigarh News: ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 की एसोसिएशन के चुनाव रविवार को करवाए गए।ग्रेनमार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में मोहित सूद ने अपने प्रतिद्वंदी रवि प्रकाश कांसल को हराकर प्रधान पद हासिल किया है।ग्रेन मार्केट वेलफेयरएसोसिएशन के चुनाव में पहली बार प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े मोहित सूद नेमोर्चा मार लिया।

उन्होंने 156 वोट हासिल किए हैं ।जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रविप्रकाश कांसल सिर्फ 96 वोट ही बटोर पाए।बताया गया है कि कांसल कई बार इस चुनाव के लिए हाथ आजमा चुके हैं, परंतुजीत नहीं पा सके।मोहित सूद पहले इस संस्था के महासचिव थे।