Chandigarh News: आईएनआईएफडी प्रीमियर लीग 2024: स्व. अशोक कौशिक की स्मृति में आयोजित भव्य टूर्नामेंट

0
249
Chandigarh News
Chandigarh News: स्व. अशोक कौशिक (संस्थापक निदेशक, आईएनआईएफडी) की स्मृति में आईएनआईएफडी प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आयोजन 20-21 नवंबर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 21, पंचकूला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ने दर्शकों को रोमांचक मैचों का अनुभव कराया और अशोक कौशिक की प्रेरणादायक विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सनराइजर्स हैदराबाद (बॉयज) ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 83/3 के स्कोर के साथ ट्रॉफी जीती, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (गर्ल्स) ने किंग्स 11 पंजाब को 96/1 के स्कोर से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। किंग्स 11, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस टीमों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित उनेह्याल रहे। उनके साथ डायरेक्टर अनीता कौशिक, मनव कौशिक (पुत्र) और भानु शर्मा (भतीजे) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को भावुक और प्रेरणादायक बनाया।