Chandigarh News: गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत की याद में सांसद मनीष तिवारी में सेक्टर 30 लगा लंगर में हुए शामिल

0
1004
Chandigarh Local News

Chandigarh News|चंडीगढ़: सेक्टर 30 में गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत की याद में लंगर का आयोजन किया गया। सांसद मनीष तिवारी व चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने लंगर में शामिल होकर लंगर बांटने की सेवा की। लंगर के आयोजन में शामिल पार्षद तरुणा मेहता के साथ पार्षद जसबीर सिंह बंटी, प्रेमलता, सचिन गालव, राजीव मोदगिल, अजय शर्मा, सुनील चोपड़ा, पूर्व कांग्रेस महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा व महासचिव यादविंदर मेहता दिनेश धीमान, सोनिया मलकियत कौर आदि शामिल रहे। पार्षद तरुणा मेहता ने कहा कि गुरु साहिब के छोटे साहिबजादौ की याद में हर साल लंगर लगाकर उन्हें याद किया जाता है। पूरे परिवार का बलिदान का कर्जा ना कभी भुलाए जा सकता है ना ही चुकाया जा सकता है।