Chandigarh News: हरदेव सिंह उभ्भा ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत।

0
186
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़,  (आज समाज ): भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने मोदी सरकार की केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को बहुत कुछ मिला है।
यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार आगाज साबित होगाI यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है I
हरदेव सिंह उभ्भा ने कहा कि यह बजट खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है I बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूँ।
मैं पुनः प्रधानमंत्री जी को और वित्त मंत्री जी को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूँ I उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, आम जनता, उद्योगपतियों, व्यापारियों आदि सभी के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा और यह भविष्य के समृद्ध भारत को तेजी से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।