Chandigarh News: पिता ने सौतेली बेटी पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने किया काबू

0
176
Chandigarh News
Chandigarh News, पंचकूला :-पीडित लडकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है लेकिन उसके सौतेले पिता इसके खिलाफ थे। इसी बात से खफा होकर उसने उपनी बेटी पर चाकू से जानलेवा हमाला कर दिया था। आवाज सुनकर उसके भाई-बहन व पढोसियों से उसे बचाया व उपचार के लिएस सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां पीडिता को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। इस बीच आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था। लडकी के मां के देहांत पहले ही हो चुका है।
पीडित लडकी की शिकायत पर थाना मनसा देवी पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115,118(1), 109(1), 351(3), व आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया था।
अब पुलिस ने आरोपी पिता को काबू कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।