Chandigarh News : डेराबस्सी बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

0
296
Clubbordi Bar Association celebrated Lohri festival with great pomp
डेराबस्सी बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार का दृश्य ।

(Chandigarh News) मेजर अली। डेराबस्सी : बार एसोसिएशन डेरा बस्सी द्वारा हर साल की तरह लोहड़ी का त्यौहार अध्यक्ष हर्ष जोशी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर मैडम नवरीत कौर एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीज़न और श्री रमेश कुमार सिविल जज जूनियर डिवीज़न ने मुखाग्नि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर वकीलों ने कविताओं और शायरी के माध्यम से लोहड़ी त्योहार के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान हर्ष जोशी और सचिव राम धीमान ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी और सभी का धन्यवाद किया । इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान हर्ष जोशी, सचिव राम धीमान, संयुक्त सचिव नेहा हांडा, कैशियर सतीश कुमार के साथ साथ अन्य वकील मौजूद थे।