Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर-38बी स्थित एक घर से 35 तोले सोने और डायमंड ज्वेलरी की चोरी के 4 साल पुराने मामले में पुलिस की ओर से दाखिल की गई अनट्रेस रिपोर्ट को चंडीगढ़ जिला कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच नहीं की है। केस में और गहराई से जांच की आवश्यकता है। मामले में अब कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस को नए सिरे से जांच शुरू करनी होगी। 4 साल गुजर जाने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग न मिलना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
पीड़ित सिमरजोत कौर खुद वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश हुईं और पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर आपत्ति जताई। उन्होंने कोर्ट को बताया कि केस की एफआईआर उन्होंने दर्ज करवाई थी और उन्हें इस रिपोर्ट से कोई सहमति नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की ठीक से जांच नहीं की गई और आज तक आरोपी तक नहीं पहुंचा गया।
2021 में हुई थी लाखों की चोरी
सिमरजोत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने बेटे के साथ सैक्टर-38बी में रहती हैं। 16 जुलाई 2021 को सुबह 9.10 बजे वह ऑफिस चली गई थीं। दोपहर करीब 1.10 बजे उनका बेटा खाना लेने घर लौटा तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। अंदर जाने पर गोदरेज की अलमारी टूटी पाई गई, जिसमें रखे लाखों रुपए के गहने और कीमती सामान चोरी हो चुका था।
जांच में सामने आया कि चोर घर से 25 जोड़ी ईयर रिंग्स, 10 सोने की अंगूठियां, और सोने व डायमंड के 8 कड़े लेकर फरार हो गए थे। इनका कुल वजन लगभग 35 तोले बताया गया। चोरी के तुरंत बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना-39 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.