Chandigarh News: शाम के समय दोनों पक्षों का आपस में हुआ समझौता

0
75
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ अंबाला रोड पर स्थित सिंहपुरा चौंक के नजदीक सुबह करीब दस बजे सिख युवक और कावड़ियों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान कावड़ियों ने सिख नौजवान के साथ बुरी तरह से मारपीट की और सिख युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया। झगड़ा देख जैसे ही आसपास के लोग इकठे होने शुरू हुए तो कावड़िये अपना कावड़ छोड़ कर वहां से फरार हो गए। जिनका पीछा करते हुए तीन कावड़ियों को लोगों ने पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया। झगड़े के दौरान सिख नौजवान को ढकोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसके सर में छह टांके लगे। घायल युवक रमनदीप सिंह निवासी नगला अपने घर से एरो सिटी मोहाली काम के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है के मोटरसाइकल चालक सिख युवक की बाजु कावड़ियों के साथ टकरा गई थी। जिसके बाद यह हंगामा हुआ। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और पकड़े हुए कावड़ियों को थाने लेकर आ गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले जांच शुरू कर दी।
घायल सिख युवक रमनदीप ने बात करते हुए बताया कि वह सुबह करीब दस बजे अपने नगला स्थित घर से काम के लिए निकला था। जैसे ही वह सिंहपुरा चौक के नजदीक एक होटल के पास पहुंचा तो वहां खड़े कावड़ियों को क्रास करने लगा तो उसकी बाजु एक कावड़िये के साथ टकरा गई तो उसने गाली गलोच करनी शुरू कर दी। जिसके बाद अन्य कावड़ियों ने भी उसके साथ मारपीट कर दी जिस कारण वह घायल हो गया। जिसके बाद वहां काफी लोग इकठा हो गए और उसे घायल देखकर उसकी मदद करने लगे तो क्वाड़िये मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने तीन कावड़ियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था।