Chandigarh News: एकसाइज विभाग ने पुलिस की मदद से एक सुचना के आधार पर बलटाना क्षेत्र में एक दुकान से चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की 17 बोतले व 24 पवए बरामद

0
266
Chandigarh News
Chandigarh News: एकसाइज विभाग ने पुलिस की मदद से एक सुचना के आधार पर बलटाना क्षेत्र में एक दुकान से चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की 17 बोतले व 24 पवए बरामद किए है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एकसाइज एक्ट 61-1-14 के तहत केस दर्ज किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान रुपेश सेठी निवासी मकान नंबर 700 सैक्टर 7 पंचकुला के रूप में हुई है। जो बलटाना के गोल्डन एस्टेट में सेठी बिस्तर भंडार के नाम से दुकान चलाता था और चंडीगढ़ से लाकर दुकान पर ही महंगे भाव में शराब बेचता था।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह एकसाइज इंस्पेक्टर सर्कल जीरकपुर ने बताया कि उन्हें सुचना मिली के बलटाना एरिया में कोई व्यक्ति अपनी दुकान पर चंडीगढ़ की शराब बेचता है। जिसकी दुकान पर अभी छापेमारी की जाए तो शराब पकड़ी जा सकती है।
उन्होंने पुलिस की मदद से सेठी बिस्तर भंडार पर छापेमारी की तो दुकान के काउंटर के नीचे से 17 बोतल शराब रॉयल स्टेग और 24 पवए शराब मेकडवल बरामद हुई। इस शराब के सबंध में उक्त व्यक्ति रुपेश सेठी कोई लाइसेंस व परमिट नही दिखा पाया। जिसके आधार पर पुलिस ने रुपेश सेठी के खिलाफ चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब गैर कानूनी तरीके से बलटाना एरिया में महंगे भाव बेचने के आरोप में केस दर्ज कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।