Chandigarh News: पंचकूला पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए 9 कर्मचारी

0
74
Chandigarh News
Chandigarh News: पुलिस विभाग में सेवाएं देने के बाद विभाग से सेवानिवृत होने वाले 9 कर्मचारियों को पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान एसीपी अजीत सिंह ने स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी। एसीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान समय-समय पर विषम परिस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने के बाद सकुशल सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है। इसके अलावा एसीपी ने सेवानिवृत पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि जिस तरह उन्होंने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य किया है। उसी तरह आगे के सामाजिक जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें।
रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में ऑनरेरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, ऑनरेरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, ऑनरेरी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, ऑनरेरी इंस्पेक्टर जय भगवान, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही देवी लाल उपस्थित रहे। निजी कारणों की वजह से सब इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार व मुख्य सिपाही संदीप कुमार कार्यक्रम में हिस्सा नही ले पाए। पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने इस मौके पर सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी व उनके योगदान की सराहना की।
इस मौके पर एसीपी अजीत सिंह, वेलफेयर इंस्पेक्टर महिला निरीक्षक सविता पूनिया, पुलिस उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी तथा अधिकारी के अलावा सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह में कार्यक्रम संचालन की भूमिका महिला एएसआई शिवानी ने निभाई।