Paras Hospital Murder Case Update, (आज समाज) पटना/कोलकाता: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड (chandan mishra murder case) में बिहार पुलिस और कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह (main shooter tauseef badshah) समेत चार और संदिग्धों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। दबोचे शूटरों में तौसीफ का ममेरा भाई नीशू खान भी शामिल है।
सभी पर हत्या में शामिल शूटरों की मदद का आरोप
सूत्रों के अनुसार, सभी शूटर नीशू के घर के पास इकट्ठा हुए थे, जो कथित तौर पर लकवाग्रस्त है और पहले भी गोली लगने से घायल हो चुका है। इस तरह बिहार पुलिस और एसटीएफ अब तक मामले में 10 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। सभी बंदियों पर हत्या में शामिल शूटरों की मदद करने का आरोप है। शनिवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
गेस्ट हाउस से महिला सहित 5 दबोचे, सभी से की जा रही पूछताछ
कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से शनिवार को पांच संदिग्ध पकड़े गए। उसी शाम, दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से एक महिला सहित 5 और संदिग्ध दबोचे गए। बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने रात लगभग पौने 9 बजे छापे की कार्रवाई की।
सभी संदिग्धों से फिलहाल हमले की साजिश और उसमें उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है। महिला संदिग्ध आनंदपुर से हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल है। पुलिस पारस अस्पताल में गोलीबारी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में अन्य लोगों के साथ उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।
तौसीफ बादशाह कर रहा था गिरोह का नेतृत्व
पटना पुलिस ने पहले ही हमले में शामिल प्रमुख शूटरों की पहचान कर ली थी। गिरोह का नेतृत्व कथित तौर पर फुलवारी शरीफ निवासी तौसीफ बादशाह कर रहा था। अन्य शूटरों में मोनू, सूरजभान और भिंडी (उर्फबलवंत सिंह) शामिल हैं। अस्पताल में घुसने वाले पांचवें शूटर की पहचान अभी होना बाकी है। फायरिंग जब हुई, उस समय एक अन्य आरोपी अस्पताल के बाहर तैनात था।
ये भी पढ़ें : Bihar Crime News : बिहार में फिर पुलिस पार्टी को बनाया गया निशाना