संध्या छाया नाटक का निर्देशन थिएटर फॉर थिएटर के निर्देशक एवं चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा ने किया। महाधु ने अमनदीप सिंह, दीनू और विनय का किरदार नवदीप बाजवा, रविंद्र ठाकुर का किरदार श्याम देश पांडेय ने निभाया। सुदेश शर्मा और मधुबाला में मंचन में दिखाया कि उनके दोनों बेटे बाहर चले गए हैं। एक बेटा अमेरिका है तो दूसरा बेटा आर्मी में है। अमेरिका में गया बेटा वहीं शादी कर लेता है। माता-पिता को खबर तक नहीं देता। घर लौटने से इनकार कर देता है। छोटा बेटा जंग में शहीद हो जाता है। रोते हुए पिता जब बड़े बेटे से कहते हैं कि तू यहां रह जा, तब वो कहता है कि यह देश मक्कारों का है। तब पिता चिल्ला उठते हैं। मां उसे समझाती है लेकिन बेटा अमेरिका चला जाता है।
- Mausam 06 March 2024: उत्तर भारत के राज्यों में फिर आंधी-तूफान और बर्फबारी का अनुमान
- Gurugram Dry Ice News: माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आइस खाने से हुई खून की उल्टियां
Connect With Us: Twitter Facebook