Business News Update : केंद्र सरकार ने माना अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हुआ निर्यात

0
75
Business News Update : केंद्र सरकार ने माना अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हुआ निर्यात
Business News Update : केंद्र सरकार ने माना अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हुआ निर्यात

लोकसभा में दी जानकारी, वर्तमान टैरिफ दरों के बाद कुल निर्यात का 55 प्रतिशत होगा प्रभावित

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका और भारत के बीच शुरू हुई नई टैरिफ प्रतिद्वंदता के बीच भारतीय निर्यात पर बड़े स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि अमेरिका ने फिलहाल भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जबकि 27 अगस्त से वह 50 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है। जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में भारतीय निर्यातकों को और भी ज्यादा नुकसान होगा। इस बात की जानकारी लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को दी।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में चौधरी ने कहा कि अमेरिका को भारत के कुल निर्यात का लगभग 55 प्रतिशत ट्रंप सरकार की ओर से फिलहाल लागू किए गए 25 प्रतिशत टैरिफ से प्रभावित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई के हितों की रक्षा और विकास को सर्वोच्च महत्व देती है और हमारे राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी

वैश्विक अनिश्चित्ता और टैरिफ की चिंताओं को पीछे छोड़कर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी। सोमवार को हालांकि सुबह शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई लेकिन जलद ही खरीदारी तेजी से शुरू हुई और शेयर बाजार को मानो पंख लग गए। इसी के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93 प्रतिशत उछलकर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 26 शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान यह 778.26 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,636.05 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 221.75 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,585.05 पर आ गया।

शुक्रवार को तीन माह के निचले स्तर पर था बाजार

ज्ञात रहे कि बाजार में तीन महीने के निचले स्तर के बाद राहत भरी तेजी देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेत और एफआईआई की वापसी ने धारणा को बल दिया। निवेशक इस सप्ताह होने वाले अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का सकारात्मक आकलन कर रहे हैं। इससे संभावना है कि भू-राजनीतिक तनाव में कमी आ सकती है।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : पांच दिन बाद गिरे सोने और चांदी के दाम