Punjab News : पंजाब में पोटाश सर्वेक्षण जल्द पूरा करवाए केंद्र : गोयल

0
107
Punjab News : पंजाब में पोटाश सर्वेक्षण जल्द पूरा करवाए केंद्र : गोयल
Punjab News : पंजाब में पोटाश सर्वेक्षण जल्द पूरा करवाए केंद्र : गोयल

पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री से की अहम मुलाकात

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/नईं दिल्ली : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी कृष्ण रैडी के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान गोयल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पोटाश दुर्लभ खनिज है जिसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को इसका बाहर से आयात करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के क्षेत्रों में इस खनिज के भंडार मिले हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि राज्य में इस संबंधी पूर्ण संभावनाओं को उजागर करने के लिए जीओ सर्वेक्षण जल्द से जल्द मुकम्मल किए जाने की जरूरत है। गोयल ने मुलाकात के बाद कहा कि राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए संजीदा यत्न किए जा रहे हैं।

पोटाश के मामले में आत्मनिर्भर बन सकता है प्रदेश

इन यत्नों की कड़ी के तहत ही पंजाब सरकार पोटाश संबंधी सर्वेक्षण जल्द कराने के लिए केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क बना रही है ताकि इसके जरिये देश को पोटाश पक्ष से आत्म-निर्भर बनाने सहित राज्य की आर्थिकता को और मजबूती दी जा सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री रैडी द्वारा राज्य की मांग को लेकर भरपूर और रचनात्मक समर्थन दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने एक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंधी एक्शन प्लान तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिÞलों में पड़ते क्षेत्रों में सर्वेक्षण के काम को जल्द से जल्द मुकम्मल किया जा सके। गोयल ने कहा कि पंजाब में पोटाश के भंडार होने संबंधी 1985 में ही पता लग गया था लेकिन उसके बाद बनीं राज्य सरकारों ने इस अहम पहलू संबंधी आंखें मूंदे रखी जिस कारण इस संबंधी जरूरत अनुसार सर्वेक्षण और ड्रिलिंग का काम न हो सका। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस खनिज की खोज संबंधी काम में तेजी लाने के लिए पूरे संजीदा यत्न कर रही है जिससे राज्य की तरक्की के लिए और साधन जुटाए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : आधे से ज्यादा पंजाब में आज बारिश की संभावना