Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, सेना का मुहंतोड़ जवाब

0
90
Ceasefire Violations
Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नौवें दिन फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया उचित जवाब
  • भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए हैं कई कूटनीतिक 

Pakistan Violates Ceasefire On 9th Day, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान की सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दे रही है। ताजा घटना 2 और 3 मई 2025 की दम्यिानी रात की है। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। यह जगजाहिर है कि पाकिस्तान आतंकवाद को सुपोर्ट करता है और उसी की शह पर यह हमला किया गया है।

कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में की गोलीबारी

रिपोर्ट्स में भारतीय सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पड़ोसी मुल्क की सेना ने शुक्रवार रात को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम उल्लंघन कर किया। यह पाकिस्तान की सेना द्वारा लागातार संघर्षविराम के उल्लंघन का नौवां दिन था और भारतीय सेना ने उसकी गोलीबारी का तुरंत और उचित जवाब दिया।

इस सप्ताह  हॉटलाइन पर भी हुई थी बातचीत 

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच हॉटलाइन (Hotline) पर बातचीत (Hotline conversation) भी हुई थी इसके बावजूद पाकिस्तानी सैनिक लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। हॉटलाइन पर बातचीत में भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान को आगाह किया था। फिर भी पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान ने अपने बलों को रखा है हाई अलर्ट पर

पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले के लिए भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तान ने अपने बलों को हाई अलर्ट पर रखा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिसमें दोनों पड़ोसियों के बीच सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। सिंधु जल संधि के निलंबन के कुछ ही घंटों बाद 24 अप्रैल से, पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से शुरू होकर नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों पर अकारण गोलीबारी कर रहे हैं।

24 अप्रैल के बाद इन जगहों पर गोलीबारी कर चुका है पाकिस्तान

शुरू में कुपवाड़ा और बारामुला जिलों में नियंत्रण रेखा पर कई चौकियों पर अकारण छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ, पाकिस्तान ने तेजी से पुंछ सेक्टर और उसके बाद अखनूर सेक्टर में अपने उल्लंघन का विस्तार किया। इसके बाद सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। इसके बाद, गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गई।

ये भी पढ़ें: J&K Ceasefire: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, भारत ने दिया माकूल जवाब