- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी: रेनू भाटिया
CBI Investigation Of Manisha Case(आज समाज) भिवानी। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मनीषा की मौत के मामले की जांच के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का निर्णय लिया हैं। सरकार के साथ-साथ राज्य महिला आयोग मनीषा के परिवार के साथ खड़ा है।
रेनू भाटिया बुधवार को ढिगावा के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान ढाणी लक्ष्मण के सरपंच जयसिंह और पूर्व सरपंच महावीर भी मौजूद रहे। रेणु भाटिया ने कहा कि परिवार की मांग पर सीबीआई जांच करवाने के अलावा मृतका का एम्स में पुनः पोस्टमार्टम करवाने की मांग स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा वे मुख्यमंत्री के कहने से ही ढिगावा पहुंची हैं ताकि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सके और उनका दुख दर्द साझा कर सकें।
राजनीति नहीं करने की अपील
उन्होंने कहा कि मनीषा के परिवार के सदस्यों को संतुष्ट करना प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से बेटी के इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील भी की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेणु भाटिया ने बेटी मनीषा की मौत की घटना को बहुत ही दर्दनाक बताया और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से जांच का कार्य कर रहा है।
दो बार करवाया गया पोस्टमार्टम
उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह है कि वे मृतका बेटी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का काम करें ताकि बेटी की आत्मा को शांति मिल सके। रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले में मनीषा के परिवार के लोगों को संतुष्टि दिलाने के लिए पहले भिवानी सामान्य अस्पताल में, फिर रोहतक पीजीआई में चिकित्सकों के बोर्ड पोस्टमार्टम करवाया गया।
बावजूद इसके परिवार के कहने पर ही मृतका का शव का एम्स में पुनः पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी की मौत के मामले में प्रशासन, सरकार, सरपंच पीड़ित परिवार के साथ है, बेटी मनीषा मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : Awarness Program : गांवों और शहरों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान