Cattle Lumpy Skin Disease : गोवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाने को गांव बबैल में 21 अगस्त से शुरू किया टीकाकरण अभियान 

0
345
Cattle Lumpy Skin Disease
Cattle Lumpy Skin Disease
Aaj Samaj (आज समाज), Cattle Lumpy Skin Disease, पानीपत : गोवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। उप निदेशक डॉ.संजय आंतिल के निर्देशन में यह अभियान नौ सितंबर तक चलेगा।  डॉ.योगिता ने बताया कि चार माह से ऊपर के हर गोवंश के लिए टीकाकरण किया जाएग। पशु चिकित्सालय बबैल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में टीकाकरण किया जा रहा है। एलएसडी खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी से गाय के शरीर पर गांठें हो जाती हैं, जो फुटकर घाव बना देती हैं। पशु के लिए यह काफी पीड़ादायक होता है। कई बार इस बीमारी के कारण पशु की मौत हो जाती है। टीकाकरण के बाद पशु को कोई नुकसान नहीं होता। पशुपालन पशुओं का टीकाकरण जरूर कराएं। इस अवसर पर वीएलडीए अनिल, रामकरण, नीरज, उदय व अन्‍य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rakhi Making Competition : सूरज स्कूल बलाना में हुआ राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook