- मेडिकल भत्ता एक हजार से बढा तीन हजार किया जाए
आज समाज नेटवर्क, जींद
Cashless Medical Facility for Pensioners: पुलिस पेंशनरों ने पुलिस लाइन में मासिक बैठक प्रेम सिंह बांगड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मिया सिंह ने किया। बैठक में पुलिस कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगो पर विचार विमर्श किया तथा सरकार से सभी मांगे लागू करने की मांग की गई। उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन लागू की जाए। सरकार द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा का पत्र जारी किया जाए।
जिस पर पालना के लिए सरकार द्वारा घोषित इंपैन्लड अस्पतालों को लागू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि पुलिस कर्मचारियों व पेंशनरों को सुविधा समय पर मिल सके। निजी अस्पतालों का बकाया कैशलेस सुविधा पर खर्च की गई राशि सरकार द्वारा जारी की जाए ताकि मेडिकल केसलेस सुविधा मिलनी जारी रह सके। पैंशनरों की उम्र 65, 70, 75 होने पर 10, 15, 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए जैसा कि अन्य राज्यों मे लागू है।
मेडिकल भत्ता एक हजार से बढा तीन हजार किया जाए
मेडिकल भत्ता एक हजार से बढा तीन हजार किया जाए। क्योंकि बडी उम्र मे दवाइयों पर ज्यादा खर्च आता है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनरों का रोका गया डेढ़ साल का मंहगाई भत्ते का एरियर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले अनुसार दिया जाए। पुलिस विभाग में सरकार द्वारा स्थायी भर्ती की जाए। क्योंकि जो संख्या घट रही है उससे कानूनी व्यवस्था पर असर पड रहा है। पुलिस कर्मचारियों को भी पंजाब पुलिस के बराबर वेतनमान दिए जाए।
बैठक को संबोधित किया Cashless Medical Facility for Pensioners
बैठक को धर्मबीर राठी, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, वृद्धिचंद, सतबीर सिंह बांगड, बालकिशन, राजबीर मलिक, राजबीर मोहला, सुल्तान सिंह, रामकरण हुड्डा ने भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी