Faridabad News: फरीदाबाद में बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

0
74
Faridabad News: फरीदाबाद में बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज
Faridabad News: फरीदाबाद में बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

इलाज के दौरान 9 महीने की बच्ची की हो गई थी मौत
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अस्पताल पर 9 महीने की बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर अस्पताल पर केस दर्ज किया गया है। गांव दयालपुर के रहने वाले अर्जुन के मुताबिक 30 दिसंबर 2024 को उनकी 9 महीने की बेटी वॉकर से घर में खेल रही थी।

बेटी वॉकर को चलते हुए किचन तक पहुंच गई, जहां पर चाय बन रही थी और चाय बच्ची के ऊपर गिर गई। जिसके चलते चाय से बच्चे के पांव बुरी तरह जल गए। जिसे वह पास के ही जेनिथ हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां पर उनकी बेटी का डॉक्टर ने इलाज शुरू किया।

तबीयत बिगड़ने पर दूसरी जगह नहीं किया रेफर

इलाज करने वाले डॉक्टर कमल, सिद्दीकी और जीके शर्मा सहित अन्य डॉक्टर स्टाफ उनकी बच्ची का इलाज कर रहे थे। लेकिन लगातार उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ रही थी। अर्जुन ने बताया कि उसने बार-बार डॉक्टर से उनकी बेटी को डिस्चार्ज कर कहीं और भेजने की बात कही। लेकिन डॉक्टर उन्हें यह आश्वासन देते रहे कि आप बेफिक्र रहे आपकी बेटी सही है, जल्दी ठीक हो जाएगी।

जल्द ठीक होने का देते रहे आश्वसान

5 जनवरी को उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उनकी बेटी को बिना पूछे आईसीयू में डाल दिया गया। जब उन्होंने अपनी बेटी की तबीयत के बारे में पूछा तो डॉक्टर कमल और सिद्दीकी ने कहा आप घबराइए नहीं आपकी बेटी ठीक हो जाएगी।

अर्जुन ने बताया कि इसके बाद वो अपनी बेटी को आईसीयू से निकालकर वह अपनी बेटी को अमृता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनकी बेटी की पहुंचते पहुंचते मौत हो चुकी थी।

जांच कमेटी ने सही पाए आरोप

जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना आदर्श नगर को दी गई। इस मामले में पुलिस की तरफ से शिकायत जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई गई। जांच में बच्ची के परिजनों द्वारा लगाए गए इलाज में लापरवाही बरतने के आरोपों को सही पाया गया।

रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज

जिसके बाद पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। जिसके आधार पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने जेनिथ अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार