3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

0
595
आज समाज डिजिटल,कनीना:
कनीना उपमंडल के गांव अगिहार की रेखा देवी के बयान पर 3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज किया है। रेखा देवी ने कनीना पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह 19 अप्रैल को अपने खेत में काम से गई थी वहां सुशीला तथा सुनीता अगिहार निवासी उनके खेत से सरसों के धांसे से काट रहे थे। उन्होंने धांसे काटने से मना किया तो दोनों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया, मार पिटाई की।
तत्पश्चात सुशीला का लड़का अजीत मौके पर आ गया जिन्होंने हाथ में डंडा ले रखा था जिन्होंने डंडों से पिटाई की। तीनों ने लात घूंसे मारे। तत्पश्चात रेखा का पति मुकेश मौके पर आया जिसे देख देख जान से मारने की धमकी देकर तीनों भाग गए। रेखा को सेहलंग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook