Cargo Flight Fire: मालवाहक विमान के इंजन में लगी आग, चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग

0
30
Cargo Flight Fire
Cargo Flight Fire: मालवाहक विमान के इंजन में लगी आग, चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग

Cargo Flight Engine Catches Fire, चेन्नई: एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमान के एक इंजन में आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना आज की है और विमान मलेशिया के कुलालुंपुर से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई आ रहा था। उन्होंने बताया कि चेन्नई में विमान की लैंडिंग के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: पायलटों को न बनाया जाए बलि का बकरा : विशेषज्ञ

नहीं हुई आपातकालीन लैंडिंग : अधिकारी

सूत्रों ने बताया कि उतरते समय मालवाहक विमान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने यहां संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई है और पायलटों ने विमान को सुरक्षित उतार लिया।

यह भी पढ़ें : Gujarat Plane Crash Updates: विमान में सवार थे पूर्व CM रूपाणी समेत 169 भारतीय

आग लगने के कारण की जांच कर रहे अधिकारी 

अधिकारी इंजन में आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले से ही तैयार खड़ी दमकल गाड़ियों ने विमान के उतरते ही आग बुझा दी। अधिकारी इंजन में आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।