कहा, वे हमेशा पंजाब विरोधी ताकतों चाहे वे मुगल, अंग्रेज, कांग्रेस या अब भाजपा के साथ खड़े रहे
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने पंजाब के विकास के लिए कुछ नहीं किया। मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लंबे समय महलों में आराम फरमाने के बाद अब राजनीतिक फेरी शुरू कर ली है और यह नेता आम लोगों को फिर गुमराह करना चाहते हैं।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का संदिग्ध रिकॉर्ड है कि वे पंजाब के लोगों को हमेशा धोखा देते आए हैं और हमेशा पंजाब विरोधी ताकतों चाहे वे मुगल, अंग्रेज, कांग्रेस या अब भाजपा हो, के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लोगों के नहीं बल्कि सत्ताधारियों के साथ वफादारी निभाते आए हैं।
सुखबीर बादल सिखों के सबसे बड़े गुनाहगार
सुखबीर बादल को पंजाब और सिखों का बड़ा गुनाहगार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब के सामने गुनाह कबूलने और तनखाह भुगतने के बाद सरेआम मुकर जाना सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि इतिहास कभी गुनाहगारों को माफ नहीं करता। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में बड़े लोक पक्षीय फैसले लिए हैं।
पंजाब में पहली बार टेल तक पहुंच रहा पानी
मान ने कहा कि पहली बार टेलों पर नहरी पानी पहुंचा है, जिससे सिंचाई के लिए पानी की समस्या खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों खासकर इन इलाकों में कस्सियां और खालें बंद हो गए थे जिन्हें चालू कर दिया गया है और कई जगहों पर तो 37 सालों बाद पानी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों के लिए दिन में बिजली दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है।
बिना किसी सिफारश के युवाओं को मिल रहा रोजगार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिना किसी सिफारश और रिश्वत के 56856 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश में 19 टोल प्लाजा बंद करने से पंजाबवासियों के रोजाना 64 लाख रुपए बच रहे हैं, जो बहुत बड़ी आर्थिक राहत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए जहां इलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए कैदी तैयार


