- रोहतक जाने वाले बस यात्रियों को जेब करनी होगी ढीली
- चांदी के पास टोल प्लाजा शुरू, पहले 70 लगते थे अब लगेंगे 80
(Bus Fare Increase) जींद। जींद से रोहतक जाने वाले बस यात्रियों को अब अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू होने के बाद अब बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अबतक जींद से रोहतक के 70 रुपये लगते थे लेकिन अब 80 रुपये देने होंगे। पंजाब रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसों में जींद से रोहतक के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। पिछले दो माह में दूसरी बार किराया बढ़ाया गया था। इससे पहले रोहतक में फ्लाईओवर के निर्माण के चलते बसों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर आना पड़ रहा था। इसलिए पांच रुपए किराया बढ़ा दिया था।
अब टोल शुरू होने के बाद 10 रुपए और बढ़ाया गया है। रोहतक की तरफ जींद डिपो से 15 से ज्यादा बसें जाती हैं तो वहीं कैथल, नरवाना, टोहाना, फतेहाबाद की तरफ से भी रोडवेज बसें आती हैं और दिल्ली की तरफ जींद, रोहतक होते हुए जाती हैं। इसके अलावा पंजाब रोडवेज की भी 10 से ज्यादा बसें जाती हैं। जींद से भी सैंकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन रोहतक, दिल्ली की तरफ जाते हैं। इन सभी यात्रियों का अब तक जींद से रोहतक तक 70 रुपये ही किराया लग रहा था।
हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू
इस हाईवे पर चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इसलिए परिवहन विभाग ने किराए में वृद्धि कर दी है। जींद से रोहतक की दूरी करीब 63 से 64 किलोमीटर है। इसलिए परिवहन विभाग के नियम के अनुसार 65 रुपये किराया लिया जा रहा था। दो माह पहले रोहतक में फ्लाईओवर निर्माण के कारण बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया और उन्हें ऊपर से घूमकर आना पड़ा तो पांच रुपये किराया बढ़ा दिया। यात्रियों से 70 रुपये वसूले जाने लगे।
अब 80 रुपये किए जाने को लेकर यात्रियों राहुल, राजेश, सचिन, प्रवीन ने कहा कि किराया ज्यादा होने से उनकी जेब पर इसका असर पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा पांच रुपये ही किराया बढ़ाया जाना चाहिए था। क्योंकि जींद-नरवाना रूट पर जब टोल प्लाजा शुरू हुआ था तो किराये में पांच रुपये की ही वृद्धि की गई थी। यात्रियों ने ये भी मांग की कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इसी रूट से बसें चलेंगी तो किराया वापस से पांच रुपए कम किया जाना चाहिए।
जींद डिपो के डूयटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने बताया कि टोल शुरू होने के कारण 10 रुपये किराए में वृद्धि की गई है। हरियाणा रोडवेज से पहले पंजाब रोडवेज ने ही 10 रुपये किराया बढ़ा दिया था। अब जींद से रोहतक के लिए बसों में 80 रुपए किराया के देने होंगे।
यह भी पढ़े : Jind News : हटकेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा