सूरज स्कूल बलाना में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

0
307
Block level sports competition started in Suraj School Balana
Block level sports competition started in Suraj School Balana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में दो दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-11 लड़के व लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हर्षित कुमार आईएएस उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्रगढ़, विद्यालय के चेयरमैन व खेल सचिव विजय यादव टूमना एवं खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ अलका द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित मेहमानों का हाथ में तिरंगा लेकर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. एसएस यादव ने की। खेल प्रबंधक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि सूरज स्कूल बलाना में सोमवार को दो दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-11 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें महेंद्रगढ़ खंड की स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो, चैस, कबड्डी, योगा, रस्साकशी, कुश्ती भारवर्ग 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32 व 34 से उपर, एथलेटिक्स ने खेल प्रतिर्स्पधा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्य अतिथि हर्षित कुमार आईएएस उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्रगढ ने पौधारोपण किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से भी बच्चें अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवं बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Block level sports competition started in Suraj School Balana
Block level sports competition started in Suraj School Balana

 प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को अवश्य भाग लेना चाहिए : खंड शिक्षा अधिकारी अलका

विद्यालय के चेयरमैन व खेल सचिव विजय यादव टूमना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ अलका ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे अपनी प्रतिभा का आंकलन कर ले ताकि अगले स्तर के लिए बेहतर तैयारी कर सके।

खेलों का परिणाम इस प्रकार रहे

कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस यादव ने संबोधित करते हुए विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रबंधक राजेश शर्मा झाड़ली व खेल सहायक हरीश रोहिल्ला ने बताया कि खेलों का परिणाम इस प्रकार है। कबड्डी लड़कों में सूरज स्कूल बलाना ने यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ को हराकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़कों में पुनीत टैगोर स्कूल प्रथम, 200 मीटर में लक्ष्य यदुवंशी प्रथम, 400 मीटर में हर्षित श्री कृष्णा प्रथम, 100 मीटर लड़कियों में दीक्षा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल प्रथम, 200 मीटर और 400 मीटर में प्रांजल एन आर बी स्कूल प्रथम।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस यादव, कर्मवीर कोच, खेल सहायक हरीश रोहिल्ला, सुनील बुचौली, प्रवक्ता गिरीश, प्रवक्ता अमित, सुभाष पीटीआई, ज्योति पीटीआई, बादल पीटीआई, श्याम प्रकाश डीपी, राकेश डीपी, नवीन डीपी, सूरत सिंह कोच, नरसी कोच, संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, अक्षय व समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE