BJP 10th Candidate List: चंडीगढ़ से कटा किरण खैर का टिकट, बीजेपी ने संजय टंडन पर जताया भरोसा

0
18
BJP 10th Candidate List
चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर।

Aaj Samaj (आज समाज), BJP 10th Candidate List, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 10वीं सूची जारी कर दी। इसमें कुल 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। चंडीगढ़ की एक सीट के अलावा सात उम्मीदवारों का ऐलान उत्तर प्रदेश से और एक का पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए किया गया है। चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है और यहां से बीजेपी ने उनकी जगह संजय टंडन पर भरोसा जताया है।

रीता बहुगुणा और केसरी देवी पटेल का टिकट भी कटा

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज बीजेपी के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। वहीं जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।

आसनसोल से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया

आसनसोल से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। पहले यहां से पार्टी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। वह पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की बर्धमान दुगार्पुर सीट से जीते थे। बीजेपी ने इस बार यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को टिकट दिया है।

यूपी से बाकी पांच प्रत्याशियों में ये नाम

उत्तर प्रदेश से अन्य उम्मीदवारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह बीजेपी उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है। कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर को टिकट दिया है।

सोनकर यहां से मौजूदा सांसद हैं। इसके अलावा मछलीशहर से मौजूदा सांसद बीपी सरोज को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं, गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। पारस का मुकाबला 2019 में बसपा के टिकट से जीते अफजाल अंसारी से होगा, अफजाल इस बार सपा के टिकट पर यहां से मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE