भिवानी : बारिश ने खोली सरकार द्वारा शहर में करवाए गए विकास की पोल : सविता मान

0
406
Mahila Congress state general secretary Savita Mann
Mahila Congress state general secretary Savita Mann

पंकज सोनी, भिवानी :

पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने सरकार द्वारा शहर में किए गए विकास के कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। शहर में सिवरेज बंद होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। थोड़ी सी बरसात होते ही सिवरों का गंदा व बदबूदार पानी सड़कों पर इकठा हो जाता है जिसके कारण अंभीर बिमारियां फैलने का खतरा बना गया है। यह बात हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव सविता मान ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के दावों की पोल खोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर की सभी सड़कें टूटी पड़ी हैं उनका निर्माण नहीं करवाया जा रहा सरकार केवल टूटी सड़कों पर थेगली लगा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के जलघरों में फिल्टर खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण घरों के नहरों से जलघर में भरा बरसाती पानी की सीधी सप्लाई हो रही है।

इन समस्याओं के समाधान के लिए शहरवासी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाए जाताई जा रही हैं लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार ने कोई विशेष कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार केवल विकास के झूठे वायदे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी दो योजनाओं के दौरान यहां के विकास एवं युवाओं के रोजगार के लिए किसी भी प्रकार के नए उद्योग केवल कल्पना में ही तैर रहे हैं। जनता की सुविधाओं के लिए धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक, मंत्री व पदाधिकारी केवल अपने आकाओं की परिक्रमा करने में लगे हुए हैं। नगर में यदा-कदा धन संग्रह करने के लिए ही दिखाई देते हैं।

SHARE