Bhiwani News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजन

0
102
Bhiwani News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजन
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत करती रेघा राघव।
  • भगवान परशुराम का जीवन नैतिक मूल्यों और कर्तव्यबोध का है उदाहरण : रेघा राघव

(Bhiwani News) भिवानी। सनातन धर्म के महान योद्धा, तपस्वी और न्याय के प्रतीक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय रोहतक गेट स्थित एक निजी रेस्तरां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि गंगा समग्र के हरियाणा प्रांत संयोजक सतपाल व सह संयोजक सुनील फौगाट ने शिरकत की तथा अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजक पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेखा राघव ने की।

इस दौरान सोनू पंवार को गंगा समग्र का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम आयोजक द्वारा अतिथि का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केवल धार्मिक श्रद्धा को प्रकट किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को सजीव करने का कार्य भी किया। इस मौके पर गंगा समग्र के हरियाणा प्रांत संयोजक सतपाल ने कहा कि भगवान परशुराम केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि समाज सुधारक और गुरु परंपरा के प्रेरणास्रोत भी थे।

क्षत्रिय अहंकार के विनाश और धर्म की पुन: स्थापना के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक

उन्होंने क्षत्रिय अहंकार के विनाश और धर्म की पुन: स्थापना के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सनातन संस्कृति की विरासत का उत्सव है। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेखा राघव ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन आज के समय में नैतिक मूल्यों और कर्तव्यबोध का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ना केवल एक ऐतिहासिक चरित्र हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति के अमिट स्तंभ भी हैं, जिनकी शिक्षाएं आज भी समाज को मार्गदर्शन देती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और जागरूकता का संदेश फैलाते है। इस अवसर पर संतोष तिगड़ाना, मधु तंवर, ममता राजपूत, अनिता चावला, दर्शना तंवर, ’योति तंवर, सुनीता भारद्वाज, बबीता सोनी, अशोक राघव, कंवरपाल दहेज विरोधी, बबीता तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी में टीबी उन्मूलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौारी