Bhiwani News : 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा का चित्रकूट में पहुंचने मीनू अग्रवाल ने किया स्वागत

0
146
Bhiwani News : 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा का चित्रकूट में पहुंचने मीनू अग्रवाल ने किया स्वागत
नगर परिक्रमा के दौरान चित्रकूट में चरणदास महाराज का स्वागत करते मीनू अग्रवाल।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम एवं युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महर्षि कश्यप जयंती से लेकर भगवान श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव 3 सितंबर तक आयोजित की जा रही 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा के दौरान स्थानीय हांसी गेट स्थित चित्रकूट के सामने परिक्रमा का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित यह यात्रा अगले 101 दिनों तक पूरे नगर में सभी चौराहों से गुजरेगी और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे याद करेगी।

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी में इस प्रकार की नगर परिक्रमा का आयोजन शायद पहली बार हो रहा है। जो निरंतर 101 दिनों तक चलेगी। चित्रकूट पहुंचने पर यात्रा का स्वागत मीनू अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, अशोक शर्मा, सत्य बहादुर पांडेय, हरीश हालुवासिया, केके वर्मा सहित शहर के गणमान्य लोगों ने किया।

नगर परिक्रमा कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू किया था, जो कि 41 दिनों तक चली

इस अवसर पर महंत चरणदास महाराज ने कहा कि उन्होंने नगर परिक्रमा कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू किया था, जो कि 41 दिनों तक चली। श्रद्धालुओं के विचार जानने के बाद महर्षि कश्यप जयंती से लेकर श्री कृष्ण जलवा महोत्सव तक अब 101 दिनों तक यह यात्रा निरंतर चलेगी।

उन्होंने बताया कि माह में एक बार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और परिक्रमा निरंतर चलती रहेगी। इस मौके पर मीनू अग्रवाल ने कहा कि महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में जो आध्यात्मिक परिक्रमा शहर में निरंतर चल रही है। इससे शहरवासियों को हर सुबह सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और उनका ध्यान अध्यात्म की ओर अधिक बढ़ेगा।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : समाजसेवा के भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन, 35 ने किया रक्तदान