Bhiwani News : मतदाता सूची में त्रुटियों का शुद्धिकरण करना जरूरी : एसडीएम महेश कुमार

0
82
Bhiwani News : मतदाता सूची में त्रुटियों का शुद्धिकरण करना जरूरी : एसडीएम महेश कुमार
पंचायत भवन में बीएलओ व सुपरवाईजरों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम महेश कुमार।
  • बीएलओ मतदाता सूची का कार्य गंभीरता से करें

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र (57) के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची तैयार करने में त्रुटियों का शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी हैं। इस कार्य को बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार गंभीरता से करें।

एसडीएम महेश कुमार मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) व सुपरवाईजरों की कार्यशाला में नया वोटर कार्ड बनाने, वोटर कार्ड को सूची से हटानेे, वोटर कार्ड में पता बदलने आदि संशोधन प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दे रहे थे। कार्यशाला के दौरान एसडीएम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में सुधार एवं संशोधन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

मतदाता सूची का शुद्धिकरण करने के लिए बीएलओ को गंभीरता से कार्य करना होगा

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण करने के लिए बीएलओ को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव छोड़ चुके लोगों की वोट को अन्य स्थान पर बदलने, मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाना और नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर जाकर डोर-टू-डोर सत्यापन करें, ताकि मतदाता सूची अधिक से अधिक सटीक हो सके। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची हर मतदान केंद्र पर जनसाधारण के लिए नि:शुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।

एसडीएम ने प्रशिक्षण में बताया कि एक जनवरी 2025 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची तैयार की जाएगी। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का है और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी है, वह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का पात्र होगा।

फॉर्म-6 ,फॉर्म-7 ,फॉर्म-8 का उपयोग

नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरकर, साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाणपत्र और रिहायशी प्रमाणपत्र बीएलओ को जमा करवाना होगा। नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 का उपयोग किया जाएगा। यदि कोई मतदाता एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरित हो रहा है, तो उसे भी फॉर्म-8 में आवेदन करना होगा।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, वोट हटवाने, वोटर कार्ड में शुद्धि करने और आधार नंबर लिंक कराने जैसे कार्य ऑनलाइन कर सकता है। इस मौके पर चुनाव कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, भिवानी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमड़ीवाली स्कूल में विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा का पढ़ाया पाठ